मौसम का मिजाज बदला, बारिश से ठंड में इजाफा

0
612
देहहरादून, राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने मंगलवार तड़के करवट ली और हल्की बारिश हुई। बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
आज सुबह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी देहरादून में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी तथा हरिद्वार जिले में ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी तथा हरिद्वार में ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके लिए जारी किया गया है।