देहरादून, राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। देहरादून में सुबह से बादल छाए हैं और दिनों की अपेक्षा गुरुवार को ठंड में बढ़ोतरी महसूस हो रही है। चमोली, नई टिहरी, यमुनोत्री घाटी और केदारनाथ के आसपास के क्षेत्रों सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह से बादल छाए हैं जिससे ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बर्फ गिरने की ज्यादा संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है।