मौसम में बदलाव के साथ बढ़ी बिजली कटौती

0
784

विकासनगर। सर्दियों के बढ़ने के साथ ही जनजातीय क्षेत्र में बिजली कटौती का दौर भी शुरू हो गया है। आए दिन हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।

मंगलवार को दोपहर तीन बजे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। जिसके चलते शाम ढलते ही चकराता छावनी बाजार, त्यूनी और साहिया बाजार के साथ ही आसपास के सैकड़ों गांवों में अंधेरा पसर गया। लोगों में विभाग के प्रति खास आक्रोश दिखा। लोगों का आरोप है कि सर्दियों के शुरू होने के साथ क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू हो जाता है। स्थानीय निवासी शमशेर चौहान, अंकित मोहल, राजेश चौहान, सुरेंद्र तोमर आदि का कहना है कि करीब एक माह से क्षेत्र में बिजली कटौती का दौर जारी है। अक्सर सुबह और शाम के समय बिजली कटौती की जाती है। जिससे रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित होते हैं। लोगों का कहना है कि लाइन सालों पुरानी है। लोड बढ़ने पर अक्सर लाइन ट्रिप कर जाती है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि 33केवी की लाइन में फाल्ट आया गया है। फाल्ट को ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है।