गोपेश्वर, चमोली जिले में रविवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा लेकिन शाम ढलते-ढलते एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। ऐसे में चमोली में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। आसामन में बादलों के छाने से एक बार फिर जिले में बारिश और बर्फवारी की आशंका बनी हुई है।
जिले में शनिवार को हुई बर्फवारी से ऊंचाई वाले गांवों में पेयजल लाइनों के जम जाने से यहां ग्रामीण अब बर्फ पिघलाकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम करना भी ग्रामीणों के लिए चुनौती बना हुआ है। निचले इलाकों में दिनभर खिली धूप के बाद मौसम बदलने से ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके चलते लोग शाम होते ही घरों में दुबक गए हैं।