उत्तराखंड की आस्था की चार धाम यात्रा में श्रधालुओं का उत्साह यात्रा से पहले देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में देश विदेश के तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा के लिए वाहनों की बुकिंग कराने में जुटे हैं । उत्तराखंड की आर्थिकी का सबसे बड़ा साधन पर्यटन से है इसलिए हर साल होने वाली चार धाम यात्रा यहाँ के स्थानीय निवासी और व्यापारियों के साथ-साथ यात्रियों में भी देखने को मिल रहा है। 2013 की जल आपदा के बाद धीरे धीरे उत्तराखंड का पर्यटन रफ़्तार पकड़ने लगा है लेकिन इस बार की यात्रा अभी से रफ़्तार पकड़ने लगी है।
2013 में आये जल प्रलय के बाद उत्तराखंड की चार धाम यात्रा धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ने लगी है लेकिन 2017 की चार धाम यात्रा में पिछली यात्रा के सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा रही है मई माह से शुरू होनी वाली चार धाम यात्रा के लिए अभी से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति को से 1200 से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग मिल गयी है बीते साल के मुकाबले इस साल यात्रा में रिकॉर्ड श्रदालुओ के आने के संकेत मिलने लगे है।
इस साल की चार धाम यात्रा को सुरु होने में अभी एक माह का समय है, श्रदालुओ में देव धामों के दर्शन के प्रति बढ़ता उत्साह एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है। संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष सुधीर रॉय ने बताया की इस साल की चार धाम यात्रा में श्रदालुओ की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है अब तक 1200 से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है इनमें सबसे ज्यादा बुकिंग बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के लिए मिली है, पिछले साल तक इस समय कोई बुकिंग नहीं होती थी जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तुलना इस बार की यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचेगे ,जिसे देखते हुए परिवहन कंपनिया यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त बसों के लिए कुमाऊ मंडल के अलावा सिटी बसों को भी यात्रा बेड़े शमिल कर रही है।
2017 चार धाम यात्रा के लिए नयी उम्मीद लेकर आ रहा है व्यवसायी, वाहन स्वामी और छोटे मोटे व्यवसायी सभी बड़ी उम्मीद से यात्रा से ठप्प पड़े बिजनेस को गति पकड़ने की आस में बैठे हुए हुए है। तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के प्रति विश्वास और श्रद्धा के संकेत अभी से मिलने लगे है इस बार बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों के लिए पहुचेंगें।