मौसम खुलने के बाद 13 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ रवाना

0
507

मौसम के खलल के बाद केदारनाथ यात्रा में बीते दो दिनों से गति थम गई थी और प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। बुधवार सुबह मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्री केदारनाथ के लिए 13,700 रवाना हुए। मगर मौसम खराब होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सुबह दस बजे बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी।

आज केदारनाथ धाम से लेकर गौरीकुंड सोनप्रयाग तक मौसम पूरी तरह खुला रहा। चारों ओर खिली धूप के बीच पैदल मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती रही। गौरीकुंड में सहायक सेक्टर अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि दो बजे तक गौरीकुंड से 13,700 तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए, जबकि बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ से गौरीकुंड लौटते रहे। मौसम खुलते ही बड़ी संख्या में यात्री घोड़े-खच्चर और डंडी कंडी के सहारे केदारनाथ रवाना हुए।

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि दो दिनों तक हुई जोरदार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाई। यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि धाम में मौसम काफी ठंडा है। ऐसे में श्रद्धालुओं से कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित तरीके से यात्रा करें, जिससे उन्हें कोई भी परेशानी ना हो।