चारधाम यात्रा: वैक्सीनेशन के लिए अतिरिक्त तीस हजार डोज उपलब्ध

    0
    403
    उत्तराखंड
    चारधाम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के निर्देश पर जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा यात्रा मार्ग में आने वाले जनपद टिहरी एवं पौड़ी सहित पांच जिलों के लिए 30 हजार अतिरिक्त वैक्सीन की डोज संबंधित लोगों को लगाने के लिए उपलब्ध कराई गई है।
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  चारधाम यात्रा प्रांरभ होने से पहले कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने और तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। समस्त पुजारी दुकानदार,ढाबा संचालक स्थानीय निवासी, खच्चर-कांडी संचालक, कैब ड्राइवर आदि का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से जल्द से जल्द किया जाए। ताकि यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
    मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में जनपद चमोली,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चारधाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जनपद टिहरी एवं पौड़ी को राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। चमोली (बद्रीनाथ धाम) 5 हजार, उत्तरकाशी (गंगोत्री, यमुनोत्री) 10 हजार, रुद्रप्रयाग (केदारनाथ धाम) 5 हजार, टिहरी 5 हजार और पौड़ी जनपद को 5 हजार डोज चारधाम से संबंधित व्यक्तियों के वैक्सीनैशन के लिए उपलब्ध कराई गई है।