चारधाम यात्रा का प्रथम जत्था छह मई को होगा रवाना

0
602
File photo

हरिद्वार, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के मद्देनजर टूर एण्ड ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा अध्यक्ष, उमेश पालीवाल, महामंत्री सुमित श्रीकुंज, मुन्ना भगवत के संयुक्त संयोजन में बिरला घाट से शक्तिपीठ मां माया देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसी के साथ मां माया देवी के पुजारी सेवागिरि महाराज द्वारा प्रथम ड्रा निकाला गया। इसमें प्रथम टैक्सी मैक्सी नंबर 5215 मालिक कीर्ति कुमार, गाड़ी नंबर 3530 गाड़ी मालिक धर्मेंद्र मिश्रा व गाड़ी नंबर 3430 मुन्ना भगवत रहा।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का प्रथम जत्था छह मई को मां माया देवी प्रांगण से पूजा अर्चना के साथ रवाना किया जाएगा। चार धाम यात्रा के लकी ड्रा में लगभग 300 गाड़ी मालिकों ने भाग लिया उत्साहित ट्रैवल व्यापारियों ने एक-दूसरे को बधाई के साथ मां माया देवी से उत्तराखंड चारधाम यात्रा की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि अनंत काल से चारधाम यात्रा शक्ति पीठ मां माया देवी के आशीर्वाद से प्रारंभ होती आई है। आज माता के आशीर्वाद से लकी ड्रा निकाल कर उत्तराखंड चारधाम यात्रा को और उत्साहित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा छह मई को मां माया देवी, मां गंगा के आशीर्वाद से लगभग 700 गाड़ियों का प्रथम जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।

अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा 24 अप्रैल को उत्तराखंड चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी, एआरटीओ, नगर निगम के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी व अन्य संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है ताकि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में सभी के सुझाव व रचनात्मक कार्य किए जा सके।