औली में बंद पड़ी चियर लिफ्ट जल्द होगी शुरू

0
717

गोपेश्वर। चमोली जिले के औली में पर्यटकों व स्कीयरों के लिए चलने वाली चियर लिफ्ट की मोटर खराब हो गई थी, जिससे पिछले 29 दिसम्बर 2017 से बंद पड़ी थी। इस कारण पर्यटकों के साथ स्कीयरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को चियर लिफ्ट की मोटर जोशीमठ पहुंच गई है। अब जल्द ही चियर लिफ्ट के शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं।
औली में 16 फरवरी से फिस रेस प्रस्तावित है जिसके लिए शासन से लेकर प्रशासन स्तर पर कई बार मैराथन बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। पूर्व में इस रेस को जनवरी माह में आयोजित होना था लेकिन बर्फबारी नहीं होने के कारण रेस को फरवरी माह में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अब भी औली में बर्फ नहीं है और कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों से जो बर्फ बन भी रही है वह दिन के बढ़ते तापमान में पिघल जा रही है, जिससे अब भी फिस रेस के आयोजन में संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने 12 फरवरी को भारी हिमपात होने की भविष्यवाणी तो की है। सभी की निगाहे इसी पर टिकी हुई है।
इधर, औली में पर्यटकों व स्कीयर्स के लिए चलने वाली चियर लिफ्ट भी मोटर खराब होने के कारण बंद पड़ी थी। चियर लिफ्ट की मोटर जोशीमठ पहुंच गई है। चियर लिफ्ट के प्रबंधक दिनेश भट्ट ने बताया कि चियर लिफ्ट की मोटर आने के बाद अब इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।