रिस्पना के पुनरुद्धार पर परमार्थ निकेतन देगा 1 करोड रुपये

0
889

ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आई बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की धर्माचार्यों संतो एवं राजनेताओं के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी स्वामी चिदानंद मुनि को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने परमार्थ निकेतन पहुंचे।

स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा में हिस्सा लेते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी चिदानंद सरस्वती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘उत्तराखंड संतो की भूमि है और यहां का जल व पर्यावरण संवर्द्धन का जिम्मा भी संतो ने संभाला हुआ है, पानी को लेकर वायरल हुए एक वीडियो से स्वामी चिदानंद परेशान हो गए और कूड़ा निस्तारण के लिए विदेश से एक मशीन मंगवाई गई है जो अब गंगा के तटों को कूड़ा विहीन कर सेल्फी पॉइंट के रूप में विकसित करेगी।”

उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम की सराहना करते हुए देश की नम्बर वन एसडीआरएफ बताया।देहरादून की रिस्पना को पुनर्जीवित करने के लिए संत व सरकार एकजुट है ओर परमार्थ निकेतन आश्रम 1 करोड़ रुपए रिस्पना के जीणोद्धार के लिए दे रहा है, जिसके चलते बरसात शुरू होते ही रिस्पना के 32 किलोमीटर के क्षेत्र में 1000 वृक्षों को रोपा जाएगा, इसके लिए रिस्पना के किनारों पर गड्ढे किए जा रहे हैं।