मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना यूपी के सीएम के पिता का हाल जाना

0
804

डोईवाला- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का हालचाल जाना। इस दौरान हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट से अवगत कराया।

गौरतलब है कि बीती 9 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैलीकॉप्टर के एसआरएचयू परिसर में पहुंचे। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने उनको रिसीव किया। इसके बाद हॉस्पिटल के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। हिमालयन हॉस्पिटल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष रेशमा कौशिक व डॉ.मोहम्मद अकरम ने उनके स्वास्थ्य संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। डॉ.अकरम ने बताया कि आनंद सिंह बिष्ट को मुख्य रुप से पेट की तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। इसके साथ ही डीहाड्रेशन, लो-बीपी व पैरों की उंगलियों में गैंगरीन की भी समस्या थी। इस दौरान एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, डॉ.संजॉय दास आदि मौजूद रहे।