उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने विशेष कार्याधिकारी दीपक डिमरी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। रावत ने स्व. दीपक डिमरी के जीएमएस रोड स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।
गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) दीपक डिमरी का निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। डिमरी बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे। भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की टीम में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया था। इससे पहले डिमरी मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक के ओएसडी भी रहे।
संघ में रहते हुए डिमरी देहरादून महानगर में संघ के प्रचारक और जिला प्रचारक चंपावत भी रहे। इसके अलावा गढ़वाल लोकसभा के संयोजक की जिम्मेदारी भी डिमरी को सौंपी गई थी और उनकी मेहनत, लगन व पार्टी के प्रति कार्य करने की शैली से भाजपा को गढ़वाल लोकसभा से भारी बहुमत से जीत मिली। दीपक डिमरी एक अच्छे वक्ता के रूप में पहचान रखते थे। मूलत: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड जखोली के सिलिसेम गांव के रहने वाले थे।