उत्तराखंडः मुख्य सचिव ओमप्रकाश कोरोना संक्रमित

0
399
मुख्य सचिव
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। मुख्य सचिव के संक्रमित पाए जाने पर अन्य नौकरशाहों में भी खलबली मच गई है। मुख्य सचिव कार्यालय आज सेनेटाइज किया जाएगा। मुख्य सचिव ने  पिछले दो-तीन दिनों में जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं, उनसे अपनी जांच अवश्य कराने की अपेक्षा की है।
बुधवार शाम मुख्य सचिव ओमप्रकाश की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों के भीतर संपर्क में आने वाले अफसरों को जांच कराने की सलाह दी है। उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने अफसरों को इसकी सूचना भेज दी है। बता दें कि सचिवालय में तीन नौकरशाह भी पिछले दिनों संक्रमित पाए गए थे।
मुख्य सचिव ने मंगलवार को अफसरों की दो बैठकें ली थी। इनमें से एक बैठक में वे नैनीताल हाईकोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य, वित्त, शहरी विकास विभाग से संबंधित अधिकारी भी शामिल रहे। सोमवार को भी अपने मीटिंग हाल में बैठकें की थी।