हादसा: पानी के विवाद में चली गोली से बच्चे की मौत

0
850
File Photo

(हरिद्वार)। जनपद के लक्सर के जैनपुर गांव में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में पानी चले जाने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पहले तो लाठी डंडों से हमला किया और उसके बाद विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग तो छिप गए, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक 7 साल के मासूम के सिर में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। इस गोली कांड में कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लेकर घर से दो बंदूकें बरामद की हैं, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। तनाव को देखते हुए फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


कोतवाल लक्सर पीएस राणा का कहना है कि कालू और पीड़ित फरजान का खेत अगल बगल में है। बुधवार शाम फरजान के खेत से थोड़ा पानी कल्लू के खेत में चला गया था जिस बात की रंजिश रखते हुए आज कल्लू ने फरजान के बच्चे पर गोली चला दी। कल्लू फिलहाल फरार है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे समाज में लगातार कम हो रही सहनशीलता की मिसाल आये दिन कभी रोड रेज तो कभी इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आती रहती हैं। ये ज़रूरी है कि हम खुद को और अपने आस पास के लोगों को सहनशील होने के बारे में जागरूक करते रहें।