वॉल पेंटिंग कर बच्चों ने मनाया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

0
1111

देहरादून, ओ एन जी सी तेल भवन(ONGC TEL BHAWAN) द्वारा आज “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी कौलागढ़ स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत ओएनजीसी स्कूल के बाहर की दीवारों तथा सामुदायिक केंद्र के बाहर की दीवारों पर स्वच्छता एवं जन जागरुकता को लेकर तरह-तरह की वॉल पेंटिंग बच्चों द्वारा बनाई गई।

क्योंकि वॉल पेंटिंग का स्लोगन स्वच्छता को लेकर था तो इसमें बच्चों द्वारा जल,वायु ,पृथ्वी पर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर चित्र तथा स्लोगन बनाए गए। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस वॉल पेंटिंग कार्य को पूर्ण किया तथा साथ ही यह शपथ भी ली कि हम अपने देहरादून को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

इस कार्यक्रम में स्कूल से 16 बच्चों ने भाग लिया., इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए ओ एन जी सी तेल भवन(ONGC TEL BHAWAN) के प्रबंधक के द्वारा वेस्ट वारियर्स सोसाइटी के नवीन कुमार सडाना, अंकिता चमोला ,अमन ग्रोवर ,अंकिता कुंवर आदि का धन्यवाद किया गया।