खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का विवाद

0
833

किच्छा, बच्चों के बीच हुए विवाद में छिनकी में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों में जमकर तलवारबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए, घायलो को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच हुए विवाद को हवा मिली तो दो परिवार आमने आ गए, दोनों पक्ष हाथ में तलवार और लाठी लेकर एक दूसरे से भिड़ गए।

तलवार के हमले से एक पक्ष के मो माजिद, सगीर अहमद, रफीक अहमद, नाजिम अंसारी और दूसरे पक्ष के तसलीम, तौकीर अंसारी, तसवर नवी, जरीना घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी अस्पताल में डेरा डाल दिया।