बॉक्सिंग सीखने वाले बच्चों को मिलेंगे प्रतिमाह दो हजार

0
619
हरिद्वार,  बॉक्सिंग एसोसिएशन ने बच्चों को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए एक एक नई पहल की है। उन्होंने बॉक्सिंग सीखने वाले बच्चों को प्रतिमाह दो हजार देने की योजना बनाई है।
बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए कई अभिनव प्रयोग किए हैं। इसी क्रम में हरिद्वार के बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में पहुंचकर हरिद्वार एसपी सिंह उपाध्यक्ष किरबी इंडस्ट्री, राजेश कुमार, डॉ. विशाल गर्ग एवं नवीन चौहान हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन ने बच्चों को फल वितरित करके खेलों से जुड़ने के लिए उनका उत्साह बढ़ाया। वात्सल्य वाटिका के कुछ बच्चे फुटबॉल मुक्केबाजी में भी सीखने के लिए आगे आए।
एसपी सिंह ने इन तमाम बच्चों की आर्थिक रूप से मदद देकर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग कोच नवीन चौहान के नेतृत्व में हुई और तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद अभी हाल ही में नैनीताल में संपन्न हुई शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वात्सल्य वाटिका वाटिका के छह बच्चों में से चार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए।
इनमें रजत पदक कार्तिक सैनी, पवन सिंह कांस्य पदक आकांक्षी व रघुनंदन ने प्राप्त किए। बच्चों की इस उपलब्धि पर वात्सलय वाटिका में खुशी का माहौल है। उन प्रतिभाओं को निखार कर राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना ही हमारा कर्तव्य है इसके लिए हम प्रतिबद्ध है।