पीएम मोदी से मिलकर बच्चों ने जताई खुशी

0
825

देहरादून। मसूरी के केंद्रीय विद्यालय एलबीएसएनएए के कक्षा छह से नौ तक के 35 चयनित विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया। यह स्वाभाविक भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों के साथ न सिर्फ योगाभ्यास किए, बल्कि करीब 10 मिनट तक बातचीत भी की। इससे न सिर्फ ये विद्यार्थी, बल्कि विद्यालय प्रशासन भी गदगद है। साथ ही बच्चों में इसका मलाल रहा कि समयाभाव के चलते वे प्रधानमंत्री से सवाल नहीं पूछ पाए, वहीं विद्यालय प्रशासन के मन भी टीस रही कि काश प्रधानमंत्री उनके विद्यालय का भी भ्रमण करते।

प्रधानमंत्री के साथ करीब 55 मिनट (45 मिनट योग और 10 मिनट बातचीत) की यादगार मुलाकात के अनुभवों को केवि के छात्रों ने मीडिया से साझा किया। आयुष रावत, उषा यादव, कुसुम कैंत्यूरा, वंशिका और आयुषी का कहना था कि पीएम सर को अपने बीच पाकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। योग के बाद प्रधानमंत्री ने सभी बच्चों से पूछा-‘योगा करते हो, आसन और प्राणायाम के बारे में जानते हो’, इस सवाल पर उन्हें बताया गया कि स्कूल में रोजाना सुबह योग कक्षा चलती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों योग का साथ कभी न छोड़ना। बच्चों के मुताबिक फिर पीएम सर ने पूछा कि कौन-कौन से खेल खेलते हो, इस बारे में किसी ने ताइक्वांडो, किसी ने स्केटिंग, टेबल टेनिस आदि के बारे में बताया तो प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। प्रधानमंत्री के मित्रवत व्यवहार से बच्चे अभिभूत दिखे। अभिषेक रावत, हार्दिक राय, इंशा असलम समेत अन्य छात्रों की प्रतिक्रिया देखिये-‘पीएम सर ने काफी फ्रेंडली बात की। हमने सोचा नहीं था कि पीएम हमारे बीच आकर और साथ बैठकर योग करेंगे। यह बेहद यादगार पल थे।’
छात्रों के मुताबिक वे पीएम से सवाल पूछना चाहते थे कि उन्होंने पूरे भारत को कैसे संभाला हुआ है, लेकिन समय नहीं था, इसलिए नहीं पूछ पाए। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक डबराल ने कहा कि यह यादगार मौका था, जब पीएम उनके विद्यालय के बच्चों के बीच थे। वह कहते हैं कि काश, पीएम उनके विद्यालय में भी आते।