उत्तरकाशी: चीन से सटा जादूंग गांव होम स्टे के जरिए होगा गुलजार

0
818
जादूंग
1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान सुरक्षा के चलते उत्तरकाशी जिले में खाली कराया गया जादूंग गांव पुन: आबाद होगा। सरकार होम स्टे के जरिए चीन से सटे इस गांव को गुलजार करेगी।  मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण जादूंग वैली में फिर मानवीय गतिविधियां संचालित होंगी।  शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे से लौटे  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने  चीन सीमा से सटे ननसीमांत गांव नेलांग और जादूंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट से भी चर्चा की। डीएम ने कहा कि सीमावर्ती गांव जादूंग में ग्राम बगोरी के लोगों के पुराने घरों को होम स्टे के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।स्थानीय समुदाय की जमीन और घरों का समेकित विकास किया जाएगा। इससे लोग रिवर्स पलायन कर अपने पैतृक निवास स्थान पर रहने लगेंगे।
बताया गया है कि ध्यान सिंह राणा सहित दो लोगों ने होम स्टे की इच्छा जताई है। जिलाधिकारी का कहना है कि इन लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। 1962 में भारत- चीन युद्ध के दौरान इस गांव के लोगों को बगोरी व डुंडा में बसाया गया था। जिला अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण में उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री और  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल भी थे।