‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर चित्रांगदा व कुशान के बीच झगड़ा बढ़ा

0
937
female-producer-accuses-censor-board-members

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को लेकर इस फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी और हीरोइन चित्रांगदा सिंह के बीच तकरार और ज्यादा बढ़ गई है। विवाद ये बताया जाता है कि चित्रांगदा सिंह को इस फिल्म में नवाजुद्दीन की हीरोइन के तौर पर कास्ट किया गया था, लेकिन नवाज के साथ रोमांटिक सीनों को लेकर चित्रांगदा सिंह का फिल्म की टीम के साथ इतने ज्यादा विवाद हुए कि उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया।

बाद में उनकी जगह बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री बिदिता बाग को नवाज की हीरोइन बनाया गया और फिल्म का ट्रेलर देखने से ही पता चल जाता है कि नवाज के अपनी हीरोइन के साथ कई सारे हाट सीन हैं। चित्रांधा सिंह ने कुछ दिनों पहले फिल्म के निर्देशक पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे नवाज के साथ रोमांटिक सीनों के लिए बहुत ही शर्मनाक हरकतें करने के लिए दवाब डाल रहे थे, जिनको करना उनके लिए संभव नहीं था।

अब पलटवार करते हुए फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी ने भी चित्रांगदा सिंह पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म से अलग होने के बाद भी उन्होंने फिल्म की फीस के तौर पर मिला पैसा वापस नहीं लौटाया। कुशान नंदी के मुताबिक, चित्रागंदा से ज्यादा अनप्रोफेशनल कलाकार उन्होने नहीं देखा। तमाम गालियों और हाट सीनों से भरी नवाज की ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।