कोरियोग्राफर आश्ले लोबो अब जर्मनी को नचाएंगे

0
677

बालीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर आश्ले लोबो डांस सिखाने के लिए जर्मनी जा रहे हैं। बालीवुड की फिल्मों के सौ से भी ज़्यादा गानों के डांस डायरेक्टर रह चुके आश्ले लोबो ने ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में शोज कर चुके है।

अब आश्ले लोबो जर्मनी की एक नाट्य संस्था के साथ मिल कर तीन हफ्ते तक वहां अलग अलग शोज करेंगे। उनका कहना है किये प्रोजेक्ट मेरे लिए काफी अलग है। इस टूर में वे बैले डांस शोज तैयार करेंगे। आश्ले लोबो सितम्बर के आखिरी हफ्ते से लेकर के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक जर्मनी में लगातार शोज करेंगे। वह भारत के पहले ऐसे कोरियोग्राफर हैं, जो जर्मनी की किसी डांस कंपनी के लिए डांस ग्रुप तैयार कर रहे है।

बालीवुड की हिट रही फिल्मों कॉकटेल, रॉकस्टार, प्यार का पंचनामा, गुज़ारिश, लव आज कल, जब वे मेट, नमस्ते लंदन के डांस डायरेक्टर रहे आश्ले कोरियोग्राफी के साथ साथ एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख रहे है, जिस पर वे खुद निर्देशन करने का इरादा रखते हैं।