क्रिसमस के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों को बांटे उपहार

0
638

डोईवाला- क्रिसमस फेस्टिवल की रौनक दिखाई देने लगी है। नीदरलैंड में रह रही भारतीय मूल की असना सूखा ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल को एजुकेशन गेम वितरित किए।

भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों की मदद के लिए समाज के तमाम लोग जुटने लगे हैं। भारतीय मूल की नीदरलैंड निवासी असना सूखा ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में बच्चों को उपहार भेंट किए। उन्होंने बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाने के लिए एजुकेशन गेम स्कूल को डोनेट किए। असना ने बताया कि, “वो पहले भी पूजा-काजल फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के निर्धन बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए मदद करती रही हैं। सपेरा बस्ती के निकट निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन की सराहना की। भविष्य में स्कूल के विद्यार्थियों को कुछ आवश्यकता होगी तो वह मदद का आश्वसन दिया।”

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। “बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें। एजुकेशन गेम के माध्यम से यह आसानी से मुमकिन होगा।” इससे पहले पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने उनका स्कूल में स्वागत करते हुए कहा कि, “किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी है शिक्षा।”

इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत, निदेशक संतोष बुड़ाकोटी, वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, अनुकृति, पूनम नौगाईं, ज़िरार्ड, विकेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।