ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे सिलिक

0
602

जोहान्सबर्ग, क्रोएशिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। छठीं वरीय सिलिक ने गुरूवार को ब्रिटेन के काइल एडमंड को सीधे सेटों में मात दी।

सिलिक ने सेमीफाइनल मुकाबले में एडमंड को -2, 7-6 (7-4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ सिलिक ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले क्रोएशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

खिताबी मुकाबले में सिलिक का सामना 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्ज़रलैण्ड के रोजर फेडरर और दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन को बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।