अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ और नितिन कक्कर की ‘मित्रों’ के बीच टक्कर

0
796

मुंबई। सितंबर का महीना बॉलीवुड के लिए खास होने वाला है। इस महीने में जेपी दत्ता की ‘पलटन’ इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’, वरुण धवन की ‘सुई धागा’ और नवाजुद्दीन की ‘मंटो’ जैसी फिल्में जहां रिलीज होने वाली हैं, वहीं अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ और नितिन कक्कर की ‘मित्रों’ में टक्कर होने वाली है। अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ में जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन, विकी कौशल और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। वहीं ‘मित्रों’ में जैकी भगनानी और कृति कमरा लीड रोल में हैं। ये दोनों फिल्में 14 सितंबर को ही रिलीज हो रही हैं। पर फिल्म के मेकर्स के लिए खुशी की बात यह है कि दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही कमाई कर सकती हैं। मित्रों फिल्म की शूटिंग गुजरात के पिछड़े इलाके और अहमदाबाद में हुई है। इसलिए इस फिल्म में गुजराती फ्लेवर देखने को मिलेगा। वहीं मनमर्जियां की शूटिंग अमृतसर समते पंजाब के अलग अलग स्थानों पर हुई है। इस फिल्म में अभिषेक पगड़ी पहनें भी नजर आ रहे हैं। इसका अर्थ है कि फिल्म में खूब सारा पंजाबी तड़का देखने को मिलेगा।