ऋषिकेश, स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ी दो अलग-अलग टीमों ने रविवार को नगर की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट में स्वच्छता अभियान चलाया। स्पर्श गंगा अभियान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जोर पकड़ने लगा है। अभियान से जुड़ी टीमों के सदस्य अलग-अलग टोलियों में करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां गंगा की स्वच्छता के लिए जुटे हुए हैं।
श्री परशुराम महासभा की अध्यक्ष सरोज डिमरी के नेतृत्व मे स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े कार्यकर्ता सुबह बड़ी संख्या में त्रिवेणी घाट पर एकत्र हुए जहां गंगा की स्वच्छता की शपथ लेते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। मां गंगा की मूर्ति से प्रराम्भ हुआ अभियान दत्तात्रेय घाट तक चलाया गया व कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। अभियान में जंयत किशोर शर्मा, रीना शर्मा, प्रेमा नौटियाल, कान्ता शर्मा, दर्शनी नौटियाल, मूंगा देवी, ऊषा जोशी, संगीता सती, रमा रावत, गुड्डी कलूड़ा आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया। दूसरी ओर स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ी दूसरी टीम ने भी गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट पर आये श्रद्वालुओं से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की।
अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो स्वच्छता समिति के जिला संयोजक जॉनी लांबा ने घाट पर मौजूद तमाम श्रद्धालु को बताया कि सरकार की ओर से गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम चलाई जा रही है। गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना सरकार का ही नहीं बल्कि हम सबका दायित्व है।