“पहला कूडादान-फिर कन्यादान”

0
748

“मेरा स्वच्छ-स्वच्छ गाँव” के संयोजक भवान सिंह रावत ने ग्राम मंगरोली मे मोना, सुपुत्री प्रताप सिंह रावत के शादी के अवसर पर कूडादान भेट कर- “पहले कूडादान-फिर कन्यादान” मुहिम के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति शादी मे आये मेहमानों को जागरूक किया।

भवान सिंह रावत ने कहा- हम खाने-पिने, नाचने-गाने की व्यवस्था तो कर लेते, परन्तु स्वच्छता को भुल जाते है। इसलिए जरूरी है सबसे पहले स्वच्छता को ध्यान मे रखा जाय।

कंडारा गांव से “मेरा गांव-स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत के बाद इंजीनियर भवान सिंह रावत ने अब दूसरे गांव में भी स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। इंजीनियर भगवान सिंह रावत का कहना है- “हमें प्रत्येक काम के लिए सरकार पर निर्भरता को त्यागते हुए अपने गांव, प्रदेश और देश की सेवा करना चाहिए।

इससे पहले,  ग्राम बिरही में चल रही रामलीला मे राजतिलक के अवसर पर पहुंचे भवान सिंह रावतने लोगों को स्वच्छता के प्रति नायाब तरीका से जागरूक किया । भगवान राम ने 14 वर्ष के बनवास खत्म कर अपनी सेना के साथ झाड़ू और कूड़ादान देकर आए, तो उपस्थित जनसमूह ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव को स्वच्छ किया।

इ. भवानसिंह रावत जहा भी आयोजन मे जाते है वे उपहार स्वरूप अपने हाथ से बनाये कूडादान भेट करते है। उनके “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” से अनेक लोग जुडकर स्वच्छता अभियान को आगे बडा रहे है। इस अवसर पर पार्वती देवी, माधी देवी, अमीषा, देवसिंह, पवन, रामचन्द्र, बहादुर सिंह व सभी बराती थे।