स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पृथ्वी संरक्षण का संदेश

0
740

डोईवाला- विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें स्कूल के नौनिहालों सहित उनके अभिभावक भी शामिल हुए।

पेन-इंडिया स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसी कड़ी में स्कूल में पर्यावरण जागरुकता सेमिनार आयोजित भी किया। स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक भी इसमें शामिल हुए। इसमें पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि पर्यावरण का नुकसान गाडियों व फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंएं के साथ बेतरतीब तरीके से फेंके से गए कूड़े व गंदगी से भी होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने देने की अपील की। स्वच्छता के जरिये भी हम पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो सकते हैं।

सह-संस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि बच्चों व उनके अभिभावकों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से ही पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से महीने में दो बार स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसके बाद पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने निकटवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पर्यावरण जागरुकता रैली भी निकाली।

इस दौरान स्कूल की वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी सहित अभिभावकों भावना, कामिनी, नसरीन, दीपा, हीना, कोमल देवी आदि शामिल हुए।