देहरादून। राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में सोमवार को चटक धूप निकलने से लोगों को गलन भरी ठंड से राहत मिली। वहीं आसामन में आंशिक रूप से आसमान में आज बादल बने रहने के आसार है, जबकि 13 से 15 तक राज्य के उच्च क्षेत्रों में हल्की से हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्र हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 12 फरवरी से कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
सोमवार सुबह देहरादून सहित प्रदेश भर के जिलों में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। जबकि, आसामन मुख्यमत साफ के साथ आमौतर पर आशिंक रुप से बादल बना हुआ था। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। सोमवार को देहरादून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट के साथ हवा 06 किलोमीटर की गति से चल रही है, जबकि मौसम में नमी 58 प्रतिशत बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक आसमान पूरी तरह से साफ के साथ आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे। जबकि 13 से 15 फरवरी को उंचाई वाले इलाकों, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार बन रहे है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्र में विशेषकर उधमसिंनगर और हरिद्वार के इलाकों में 12 फरवरी को सुबह सके समय मध्यम कोहरा छा सकता है। जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है।