चमोली में दस ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बाधित

0
623

गोपेश्वर,  चमोली जिले में गुरूवार की सुबह तक हुई वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र की 10 सडकें बाधित है। जिन्हें खोलने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को दिए है। इधर मौसम विभाग ने शुक्रवार को जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने दी है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन समेत अन्यविभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। अधिकारियों को मोबाइल फोन खुले रखने के भी निर्देश दिए है।

चमोली जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तो कहीं पर ​हल्की वर्षा का क्रम जारी है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है लेकिन खतरे के निशान से नीचे बह रही है।

ये मार्ग है बंद
नंदप्रयाग-देवखाल मोटर मार्ग, धूर्मा,-कुडी मोटरमार्ग, अपर चमोली-खैनुरी, गडोरा-चैतुली-किरूली, लौहा जंग से वांक मोटर मार्ग, मींग-गडकोट-हंसकोटी मोटर मार्ग, बडेथ-पिंडवानी मोटर मार्ग, सगवाडा-पार्था-कुनी मोटर मार्ग, ल्वाणी-घूनी मोटर मार्ग व बगोली-चुला मोटर मार्ग