उत्तराखण्ड में अगले पांच दिनों तक आसमान में छाये रहेंगे बादल

0
757

देहरादून, देहरादून सहित राज्य भर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क के साथ सामान्यत: साफ रहेगा। हालांकि आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह उथला कोहरा छाये रहने का अनुमान है। जबकि सुबह, शाम सर्द हवाएं चलेगी जिससे ठंड बनी रहेगी।

शुक्रवार सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में खिली धूप निकली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। शुक्रवार दोपहर देहरादून का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस फारेनहाईट तथा नमी 5 प्रतिशत और हवा 08 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है। वहीं मौसम विभाग की मानों तो अगले पांच दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

राज्य मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 30 नवंबर से लेकर 4 दिसम्बर तक आंशिक रुप से आसमान में बादल बने रहने की संभावना है, जबकि आसमान और मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में उथला कोहरा छाएगा तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम पाला पड़ना शुरू होगा। इसके चलते कोहरे और पाले की वजह से प्रदेशभर में ठंड का स्तर बढ़ेगा।