उत्तराखंड : पिथौरागढ़ व चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान, एक व्यक्ति की मौत

    0
    540
    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी क्षेत्र में और चमोली जिले के गोविंदघाट में शुक्रवार की रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के टीमटीया बोरा गांव में मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जब​कि दो महिलाएं घायल हो गईं। सियाधुरा बासबगड़ में भी एक महिला घायल हुई है। तीन आवासी भवन को नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू अभियान जारी है।
    cloud burst
    cloud burst in Chamoli
    पिथौरागढ़ डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को बताया की टीमटीया और बासबगड़ दोनों स्थानों पर प्राथमिक विद्यालय में आश्रय स्थल पर अस्थायी भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। हरदिया नाला और रतिगढ़ के पास नचनी में फूड पैकेट पहुंचाने और पीडब्ल्यूडी की टीमें रोड ओपनिंग का काम शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा ग्राम कोटयूडा तोक गोकुलधुरा, तल्ला भैंसकोट व घटून में एक-एक आवासी मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। कुछ पशुओं के दबे होने की भी सूचना है। प्रभावित स्थानों पर उप जिला अधिकारी और मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थल मुनस्यारी मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिसे खोलने के के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
    प्रभावित स्थानों में चार बाढ़ सुरक्षा योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसमें टीमटिया बाढ़ सुरक्षा योजना लगभग 60 मीटर, खेत भरार बाढ़ सुरक्षा योजना 35 मीटर, भैंसखाल बाढ़ सुरक्षा योजना 21 मीटर, व सिमगाड़ बाढ़ सुरक्षा योजना लगभग 87 मीटर क्षतिग्रस्त हुई है। नाचनी से मुनस्यारी के बीच 33 केवी की तार व अन्य लाइनें टूट जाने के कारण मुनस्यारी व नाचनी बिजली घर बंद हैं। जिसे खोले जाने का कार्य किया जा रहा है।
    बदरीनाथ हाईवे बाधित, गोविंदघाट में कई वाहन दबे
    चमोली जिले में गोविंदघाट में बादल फटने से 12 से अधिक वाहन मलबे में दब गए हैं। जबकि एक मकान ध्वस्त हो गया है। आपदाग्रस्त सभी क्षेत्रों के लिए प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं। बारिश के चलते कई दुकानों में मलबा और पानी भर गया है। जिले के ही देवाल, थराली आदि स्थानों पर भी काश्तकारी की भूमि एवं गौशालाएं दब गई हैं। हालांकि अभी तक यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है। बारिश से देवाल के पैरी गांव, थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी में मकानों के अंदर मलबा घुस गया है। एक ​महिला घायल हो गई है। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे चार स्थानों पर बाधित हो गया है। जिसे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
    कुमाऊं मंडल मंडल में भारी वर्षा की संभावना, अलर्ट जारी
    मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी वर्षा की संभावना है। इसके लिए एलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
    हाई अलर्ट पर अधिकारी
    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ड्यूटी ऑफिसर प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया की मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर समस्त जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।