उत्तराखंड में 14 जून तक बरसेंगे मेघ

0
500
मानसून 
उत्तराखंड में 14 जून तक यानी चार दिन पर्वतीय जिलों सहित ज्यादातार स्थानों पर तीव्र बौछारों के साथ  प्री-मानसून की बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केद्रह विभाग ने इसके लिए आरेंज अलर्ट और येलो वाच जारी करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है। चेतावनी को देखते हुए शासन की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों को व्यापक व्यवस्था के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को देहरादून सहित प्रदेशभर में सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम की शुरुआत हुई। दोपहर तक आसमान में बादलों की ओट में सूर्यदेव का लुकाछिपी जारी रही। बारिश से तापमान में कमी आई लेकिन आसमान में बादल होने के चलते उमसभरी गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। प्री-मॉनसून की पहली बारिश से गुरुवार को राज्य में जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से व्यापाक असर हुआ है।
शुक्रवार को दून में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को दून का अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं एक दो दौर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली,तीव्र बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में तीस-चालीस कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तो कहीं -कहीं सतही हवाएं तेज चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में 12 जून को पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर,नैनीताल, चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मैदानी क्षेत्रों में तेज सतही हवाओं का येलो अलर्ट है। 13 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बाकी जिलों में बारिश, तेज हवाओं का येलो अलर्ट है। 14 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है। 15 जून और 16 जून को भी मौसम में सुधार नहीं होगा।
मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना बन रही है। राज्य के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल,चंपावत, पौड़ी, देहरादून और रुद्रप्रयाग में प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बारिश की आशंका के चलते पहाड़ों में यात्रा को टालने की भी सलाह दी गई है।