सीएम ने हल्द्वानी शहर को दी 20 करोड़ की सौगात

0
749
CM to interact directly with people

हल्द्वानी,  दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर को 20.13 करोड़ रुपये की सौगात दी। इसके साथ ही रानीबाग चित्रशिला घाट पर ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत शवदाह गृह, सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सामने सड़क चौड़ीकरण एवं पार्किंग, जेल रोड व पनचक्की चौराहे पर म्यूजिकल फव्वारे लगाने की भी घोषणा की।

नगर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, वह भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। केदारनाथ में जिस तरह एक साल में एक ही जगह तीन-तीन पुल बन गए, इस तरह के चौंकाने वाले मामले खुल रहे हैं। उनकी सरकार इस तरह के घोटाले पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

2019 तक हर घर को बिजली और 2022 तक हर व्यक्ति को छत उपलब्ध कराने का भी वादा किया। एजुकेशन के क्षेत्र में सीपेड़ व निफ्ट जैसे संस्थानों को एक साल के भीतर खोलने की घोषणा की। इसमें विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, महेश नेगी, राम सिंह कैड़ा, प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट शामिल रहे।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को केदारनाथ पहुंचेंगे, वहां पर पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।