रिप्ड जींस विवाद ने पकड़ा तूल, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

0
674
उत्तराखंड

तीरथ सिंह रावत का फटी जींस पर बयान संसद तक पहुंच गया। महिला राजनेताओँ ने तीरथ रावत की जमकर फजीहत की। महिलाओं ने ये भी पूछा लिया कि तीरथ सिंह रावत का आखिर ध्यान किधर था? उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो यहां तक कह दिया कि लगता है तीरथ सिंह रावत को मुंहपका हो गया है?

वहीं, इस मुद्दे पर देशवयापी बहस छिड़ जाने के बाद खुद मुखयमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी ने सामने आकर बयान पर सफाई दी है। मुखयमंत्री ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि, “मैं एक सामान्य परिवार से आया हूं। कभी पैंट फट जाती थी तो लगता कि कल सकूल कैसे जायेंगे। इस संदर्भ में मैने कहा था कि इतनी मंहगी जींस खरीद कर भी उसके फटे होने का क्या मतलब?” अपने बयान पर आगे सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, “यह उनकी निजि राय थी और इसके बाद भी अगर किसी को फटी जींस पहननी है तो यह उनकी मर्जी। इसके अलावा अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वो उसके लिये क्षमा मांगते हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ रश्मि त्यागी रावत ने भी इस राजनीतिक बवाल में सामने आकर अपने पती के बयान का बचाव करते हुए कहा कि, “उनकी बातों औऱ बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया हौ और विपक्षी दल इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होने कहा कि कहा कि “उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार व नैतिक मूल्यों को बच्चों के सम्मुख रखते हुए कुछ उदाहरण देकर मुख्यमंत्री अपने विचार व्यक्त किए इसमें विरोधाभास कहां है। परिवार के मुखिया यदि अपने बच्चों को देश व राज्य की संस्कृति व भारतीयता होने के बारे में प्रेरित करते हैं तो इसमें बुराई क्या है।”