‘दिव्यांगजन प्रेरणा 2017′ को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना

0
800
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास से श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा साहसिक मिशन ‘‘दिव्यांगजन प्रेरणा 2017‘‘ यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। यात्रा के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ दिव्यांगजन ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति में आत्मविश्वास का संचार कर, प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी प्रतिभागियों से परिचय लिया एवं यात्रा के दौरान वृक्षारोपण हेतु सभी प्रतिभागियों को पौध वितरित किये।
इस साहसिक यात्रा में कृत्रिम पांव की सहायता से गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम व केदारनाथ धाम से वापस गौरीकुण्ड कुल 42 कि.मी. की दुर्गम चढ़ाई एवं उतरना शामिल है।