गौरक्षा के हंगामे के बीच सीएम आवास में खुली गौशाला

0
870

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्मित गौशाला का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी ने गौशाला में लाई गई गाय की पूजा कर गौशाला का औपचारिक शुभारम्भ किया। फिलहाल एक गाय व उसका बछड़ा मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में लाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गाय व उसके बछड़े को सहलाया और गुड़ व चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है। घर में गाय को रखने से आध्यात्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से गाय अौर गाय रक्षा को लेकर देशभर में माहौल गर्माया हुअा है। देश के कई इलाक़ों से खास तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान अादि राज्यों से गौ रक्षा के नाम पर हिंसा की घटनायें सामने अा रही है। देश में यह बहस भी छिङी हुई है कि गौ मांस को प्रतिबन्धित करना क्या लोगों कि अाजादी पर अंकुश लगाने जैसा है? इस सबके बीच केंद्र सरकार पर इन तथाकथित गौ रक्षकों पर नरम बरताव करने का भी अारोप है।