सीएम ने 54 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

0
735

गोपेश्वर। चमोली जिले के गैरसैण में आयोजित मेले के दौरान उत्तराखंउ के सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने क्षेत्र के लिए 54 करोड़, 81 लाख, 82 हजार की 19 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में पीएमजीएसवाई के तहत देवलधार(दिवागाड़)-कण्डारीखोड मोटर मार्ग लागत 547.09 लाख, पांडुवाखाल-गोगनामल्ला मोटर मार्ग लागत 386.36 लाख, ब्रुर्गीधार मेहलचैरी-बछुवा से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग लागत 251.17 लाख, गैरसैंण-स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग लागत 377.51, देवलधार-कल्चूना मोटर मार्ग लागत 391.68 लाख, सुगरबैंड-सिलपाटा मोटर मार्ग लागत 895.41 लाख एवं लोक निर्माण विभाग गौचर की चांदपुरगढी मोटर मार्ग लागत 250.64 लाख तथा लोनिवि गैरसैंण की पजियाणा-घण्डियाल मो.मार्ग विस्तार लागत 309.91 लाख, हरगढ मो.मार्ग लागत 102.68 लाख के साथ ही नगर पंचायत भवन गैरसैण का शिलान्यास किया।
वहीं उन्होंने पीएमजीएसवाई की सुगरबैंड-सिलपाटा मोटर मार्ग लागत 960.37 लाख, मलगुड-मज्याडी मल्ली मो.मार्ग लागत 253.44 लाख, गीबर-पैव मोटर मार्ग लागत 250.89 लाख, लोनिवि गौचर की कांवासेरा-थापली मोटर मार्ग लागत 267.35 लाख, लोनिवि गैरसैंण टैडुडा गदेरे में 15 मीटर स्पान मोटर पुल निर्माण लागत 37.10लाख, सलियाणा घाट में 36 मी. स्पान स्टील गार्डर पैदल लागत 35 लाख तथा आरडब्लूडी की राउमावि आंद्रपा लागत 53.57 लाख, राजूहा झुमाखेत लागत 79.50 लाख एवं कानूनगो चैकी गैरसैंण का निर्माण लागत 31.65 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण भी किया।