मुख्यमंत्री रावत ने किया 1913.15 लाख की दस योजनाओं का शिलान्यास

0
616

गोपेश्वर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 1913.15 लाख की विभिन्न प्रकार की दस योजनाओं का शिलान्यास किया। ‘जनता मिलन’ कार्यक्रम व ‘समीक्षा बैठक’ के लिए चमोली जिला मुख्यालय, गोपेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री रावत ने कलेक्ट्रेट प्रागंण में लगे शिलापट्ट का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत 55.25 लाख रुपये की लागत से राउमावि कंडवाल गांव में कंप्यूटर, पुस्तकालय व आर्टक्राफ्ट भवन का निर्माण, राउमावि निलाणी में 75.15 लाख की लागत से कंप्यूटर, पुस्तकालय व आर्टक्राफ्ट भवन का निर्माण, बांजबगड़-तेलना मोटर मार्ग का डामरीकरण व परिर्वतन के लिए 136.60 लाख, धुर्मा मोटर मार्ग का सुधारीकरण के लिए 201.21 लाख, निजमूला, गोणा, मनाली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 106.15 लाख, देवाल में खेता मोटर मार्ग पर पुल का निर्माण के लिए 138. 88 लाख, रैंस भडियाणा मोटर मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 174.07 लाख, देवाल के खेता मोटर मार्ग पर लौह पुल निर्माण के लिए 283.04 लाख, खन्ना, कुजासू-पैणी मोटर मार्ग पर स्टेट पप के लिए 608. 64 लाख व मेहलचैरी बछुवावाण मोटर मार्ग पर पुल निमार्ण के लिए 132.16 लाख रुपये की योजनाएं शामिल हैं।

स्टालों का भी किया निरीक्षण
गोपेश्वर में मुख्यमंत्री के आने पर लगायी गई विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया, जिसमें विशेष रूप से एकीकृत आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला उद्योग केंद्र, जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मंडल, कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि शामिल रहे।