प्रशांत किशोर ने दिया “रावत संग दावत” का फार्मूला

0
1025
उत्तराखंड सीएम हरीश रावत अपने राज्य स्तरीय यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं के साथ लंच और डिनर करेंगें जिससे वह आने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी में काम करने वाले कiडर से जुड़ सकें। रावत का अपने कार्यकताओं के साथ खाना खाने का आइडिया चुनाव के कूटनितिज्ञ प्रशांत किशोर का है जिसके जरिए सीएम रावत पार्टी के कार्यकताओं को प्रेरित कर सकें और अपने आप को 69 साल होने के बाद भी एक कर्मठ नेता कि छवि में रख सकें।
लंच और डिनर का कार्यक्रम उत्तराखंड स्वाभिमान यात्रा का हिस्सा है जो सीएम रावत नें बुधवार को अपने विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद किच्छा से शरु की। रावत के कैंपेन टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि रावत की दावत,पार्टी कार्यकर्ता के घर पर होगी,जन भोज-रात का खाना भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ होगा जब तक चुनाव नहीं होते।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर अपने नये चुनावी अंदाज़ों के लिये जाने जाते हैं। इससे पहले वो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित चाय पे चर्चा के भी सूत्रधार रहे हैं। इसके बाद वो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लिये भी सफल चुनावी रणनीति बना चुके हैं। अब देखना ये होगी कि प्रशांत किशोर का हरीश रावत के लिये “रावत संग दावत” का फार्मूला कितना काम आता है।