सीएम एक दिवसीय दौरे पर 28 को आएंगे रुद्रपुर

0
591

रुद्रपुर,  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर 28 नवम्बर को रामनगर (नैनीताल) से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड रुद्रपुर पहुंचेगे। इसके बाद 12.15 बजे रोडवेज बस अण्डे के निकट पं. रामसुमेर शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मृति समारोह में प्रतिभाग करेगें।

इसके बाद मुख्यमंत्री 1.05 बजे खेड़ा कॉलोनी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी के अवास पर पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगें। मुख्यमंत्री 01.25 बजे रुद्रपुर मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसी दिन अपरांहन 2 बजे रुद्रपुर से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 2.15 बजे अशोका रिसोर्ट दिनेशपुर पहुंचेगे तथा प्रदेश के विद्यालय शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे के पुत्र के विवाह समारोह में भाग लेगें। अपरांह्न 3 बजे हवाई मार्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।