मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगाई हाजिरी, सह सरकार्यवाह से बंद कमरे में की वार्ता

0
791

ऋषिकेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ऋषिकेश स्थित गंगा किनारे स्वामी दयानंद आश्रम में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रवादी विचार-धारा को किस प्रकार लोगों के बीच पहुंचाया जाए, इस पर चिंतन-मंथन किया गया, साथ ही हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।

बैठक मे संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने मुख्य वक्ता के रूप मे भाग लिया । जिन्होंने देशभर से उपस्थित प्रचारकों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए राष्ट्रवादी विचार को आगे बढाए जाने का संकल्प लिये जाने का आह्वान किया गया।बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किए जाने के उपरांत किया गया। जिसमें कहा गया कि विचारधारा बचेगी तो देश बचेगा आज यूं ही विचारधारा के लोग देश पर वैचारिक हमले कर रहे हैं जिसे रोकने के लिए हमें जागरुक होने की आवश्यकता है क्योंकि किसी भी देश की विचार-धारा उसकी पहचान है।

बैठक में केरल मलयालम पत्रिका के संपादक व संयोजक नंदकुमार, सह-संयोजक श्रीकांत ,राम आशीष, तमिलनाडु से भूषण जी उत्तराखंड के भगवती ,अरविंद दास, रघुनाथ कर्नाटक आंध्र प्रदेश गोरक्षा के राष्ट्रीय संयोजक रामगोपाल ,उत्तराखंड से जिला अध्यक्ष देहरादून मनोज राणा के अतिरिक्त उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचारक आलोक ने भी बैठक में भाग लिया।