सीएम का दावा, निकाय चुनाव में मिलेगा रिकार्ड बहुमत

0
589

गोपेश्वर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गोपेश्वर में निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में सीएम ने कहा कि जिस तरह से नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गो सहित हर वर्ग के लोगों में उत्साह दिख रहा है। उससे वे दावा कर सकते है कि इस निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी पिछले सभी रिकार्ड बहुमत से विजय हासिल करेंगे।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिले के सभी नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा में बोलते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले भ्रष्टाचार पर वार किया। इसका नतीजा आज यह है कि जितने भी प्रोजेक्ट बन रहे है, वे लागत से कम में बनने के साथ ही समय से पहले बन कर तैयार हो रहे है। जो कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जनपद चमोल के लोगों से वादा किया था कि चिकित्सालयों में डॉक्टर व स्कूलों में शिक्षक की कमी को दूर करेंगे।
आज उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में 75 प्रतिशत तक डॉक्टर तैनात हैं और हर महाविद्यालयों में स्थायी प्रधानाचार्य के साथ ही शिक्षकों की तैनाती की गई है। गोपेश्वर, घाट व गौचर में चिकित्सकों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। ताकि बाहर से आने वाले चिकित्सकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
यदि इस निकाय चुनाव में जनता उनके हाथों को मजबूत करती है तो वे और भी अधिक उत्साह के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने नौजवानों, युवाओं व बुजुर्गों से अपील की कि वे भाजपा को अपना समर्थन देकर अध्यक्ष से लेकर वार्ड सदस्य तक अपना सहयोग भाजपा को दें।
टिहरी की सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस मौके पर व्यापार संघ गोपेश्वर नगर के अध्यक्ष अनूप पुरोहित ने भी भाजपा का दामन थामा। चुनावी सभा को भाजपा की गोपेश्वर नगरपालिका प्रत्याशी पुष्पा पासवान, नंदप्रयाग की हिमानी वैष्णव, पीपलकोटी के रमेश बंडवाल ने भी संबोधित किया। सभा में पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, विधायक बदरीनाथ महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली मुन्नी शाह, अनीता डिमरी, वीरेंद्र असवाल, सतेंद्र असवाल आदि ने संबोधित किया।