मानवता का परिचय देते हुए सीएम ने हादसे में बेसुध पड़े युवक को पहुंचवाया अस्पताल

0
830

ऐसा रोज नहीं होता जब एक कार्यक्रम में जा रहे सीएम किसी को सड़क पर बेसुध देख कर अपनी गाड़ी रोक दें और अपनी कार्यक्रम से ज्यादा तरजीह किसी के स्वास्थ को दें। लेकिन शनिवार को डोईवाला में सड़क हादसे में कुछ ऐसा ही हुआ । सड़क हादसे में चोट लगने की बजह से सड़क किनारे बेसुध पड़ा युवक की सीएम ने की मदद।

e7e2eb46-87c7-450f-852b-9d7fd32f5127

शनिवार को सहकारिता कार्यक्रम से लौटते वक्त सीएम ने सड़क के किनारे पड़े युवक को देखकर रुकवाई फ्लीट। बेहोश व्यक्ति को खुद सीएम ने उठाया।अपनी कार्मिकों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने के दिए निर्देश।सीएम त्रिवेंद्र ने मानवता का दिया परिचय। इसके बाद पहुंचा प्रशासनिक अमला।