सरकार जन अपेक्षाओं को दे रही प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

0
840

भराड़ीसैंण। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार जन भावनाओं के अनुसार ही कार्य कर रही है। सरकार जनापेक्षाओं को प्राथमिकता दे रही है। जबकि विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा था।

गुरुवार को भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के पहले दिन पत्रकारों से विधानसभा परिसर में बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को गांवों में रात्रि विश्राम कर जन समस्याओं को सुनने और समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन अधिकारियों की तैनाती उनके मूल स्थान के लिए है, उन्हें वहीं कार्य करने के आदेश भी सरकार ने दिए और अफसर ऐसा कर भी रहे हैं। गैरसैंण में विशाल झील के निर्माण की बात करते हुए रावत ने कहा कि इस झील के बनने से जहां पर्यटक इसे देखने के लिए आएंगे, वहीं नदी और बरसाती पानी की समस्या का भी निदान होगा। गांवों में होम स्टे की योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटक गांव में रुकें, इसके लिए सरकार ने इस योजना को प्राथमिकता में रखा है।
भराड़ीसैंण में किए गए कार्य एनजीटी की बिना अनुमति के किए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि एनजीटी को सरकार मकूल जबाव देगी। अब इतना बड़ा आधारभूत ढांचा यहां खड़ा कर दिया गया है कि उसके जवाब में सरकार का सकारात्मक जवाब एनजीटी को होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार जनता के पक्ष में कार्य कर रही है। राजधानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के कदम ग्रीष्म कालीन राजधानी की तरफ ही जा रहे हैं।