मुख्यमंत्री ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जांच में और तेजी लाने के दिए निर्देश

    0
    328
    मंत्रिमंडल

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में और तेजी लाने, दोषियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति को ज़ब्त करने और उन पर गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने गड़बड़ी के साक्ष्य मिलने वाली परीक्षाओं को निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

    बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री धामी ने भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस की जांच में और तेज़ी लाने और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही करने को कहा। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया। साथ ही साथ सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने की बात कही।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं, उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए। जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं, उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए। जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है, उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।