देहरादून। उत्तराखंड की भारी भरकम जीत का स्वाद दिल्ली तक पहुंच गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया है। उत्तराखंड पांचों लोकसभा सीटों पर 52 से 68 प्रतिशत मतों के बड़ी जीत हासिल करने वाले सांसदों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रातः स्टेट प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके साथ हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी सांसद मालाराज जक्ष्मी शाह तथा पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए हैं।
भारी मत प्रतिशत रिकॉर्ड जीत मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए। प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट एवं केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। सभी सांसद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आहुत बैठक में शामिल होंगे। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिल गया है। कमल खिलने के साथ-साथ ही भाजपा ने सर्वाधिक मत प्राप्त करने का इतिहास रच दिया है। गत वर्ष 2014 की तुलना में इस वर्ष पार्टी को पांच प्रतिशत मत अधिक मिले हैं।