मुख्यमंत्री आवास में 9 महीने में 68 लाख 59 हजार 865 रुपए की चाय पी गए लोग

    0
    741

    देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने मेहमानों के चाय-नाश्ते पर बीते 9 महीने में सरकारी फंड से 68 लाख 59 हजार 865 रुपए खर्च कर दिए। एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है, 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

    RTIदिसंबर में लगाई गई थी एप्लिकेशन:
    हेमंत सिंह गौनियां नाम के आरटीआई एक्टिविस्ट ने 19 दिसंबर 2017 को एप्लिेकशन लगाई थी। इसमें पूछा गया था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अब तक चाय-पानी तक कितना सरकारी पैसा खर्च हुआ?नैनीताल के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अतिथियों के लिए चाय-पानी कराने में कितना खर्च किया गया? उत्तराखंड की सचिवालय प्रशासन ने जवाब दिया है कि रावत के पद संभालने के बाद से अतिथि तक चाय-पानी में 68,59,865 रुपया सरकारी धन खर्च किया गया है। इस हिसाब से हर एक दिन लगभग 22 हजार रुपये चाय-नाश्ता कराने में खर्च किया गया, सचिवालय ने 22 जनवरी 2018 को यह जवाब दिया है।

    चाय और नाश्ते को लेकर अब सियासत भी जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास पर सरकारी खर्च का दुरुपयोग पर सवाल उठाए हैं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि, “भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, इसमें कैबिनेट बैठकों का खर्च भी शामिल है।” लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि चाय नाश्ते में इतना फिजूलखर्ची आखिर क्यों?