ऊधमसिंहनगर, जिले में कार्निवल को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूलरभोज के बोर जलाशय में पहुंचकर नेशनल वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की इस दौरान 11 राज्यों के 66 खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाटर स्पोर्ट्स और प्रेरकों की दुनिया में एक और कदम उत्तराखंड ने आगे बढ़ाया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे विधायक पुष्कर सिंह धामी भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता सहित कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला जिले के अधिकारियों और हजारों लोग इस दौरान मौजूद रहे।
कार्निवल वाटर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए 13 जिले में 13 नए स्थान जिसमें पर्यटक की अपार संभावना है उसे सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसमें से एक बोर जलाशय भी है जहां पर पर्यटकओ के रुकने से लेकर वाटर एडवेंचर के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।
सीएम ने कहा कि, “ऊधमसिंहनगर कार्निवल के तहत यहां पर नेशनल वाटर गेम चल रहे हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में बोर जलाशय में इंटरनेशनल वाटर गेमओं का आयोजन हो सके, इससे स्थानीयओं को रोजगार मिल सके और उत्तराखंड में पर्यटक भी अधिक से अधिक पहुंचेंगे।“