नई दिल्ली, दिल्ली पर ठंड और कोहरे की मार जारी है। पहले ठंड ने लोगों को मुसीबत में डाला और अब कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के साथ हवा की क्वालिटी में लगातार गिरावट हो रही है जो लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह रोहिणी में एयर क्लालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 439, और आनंद विहार में 412 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है।
इससे पहले सोमवार का दिन दिल्ली में पिछले 119 साल में दिसम्बर महीने का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था, ‘दिल्ली के सफदरगंज ऑब्जर्वेटरी में पिछले 118 वर्षों में सबसे कम अधिकतम तापमान 28 दिसम्बर, 1997 को 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।’
मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल में शीतलहर और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। अभी दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में लोगों को ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है।
दिल्ली पर प्रदूषण की मार
डीपीसीसी के अनुसार आरके पुरम में एक्यूआई का स्तर 391 बताया है, जो काफी खराब की श्रेणी में आता है। रोहिणी में एक्यूआई 439 दर्ज किया गया जहां आनंद विहार से भी ज्यादा बदतर स्थिति है, आनंद विहार में एक्यूआई 412 दर्ज किया गया है।
हालांकि एक्यूआई में मंगलवार को सुधार देखने को मिला था। दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार को ‘गंभीर’ से सुधरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में भी रही। दिल्ली का एक्यूआई मंगलवार सुबह 300 के स्तर पर रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है।