ठंड से ठिठुरा उत्तराखंड; चुनावी दिनों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

0
802

राज्य में भले ही मौसम ने मिजाज़ बदलने में देर लगाई हो लेकिन अब जबकि मौसम ने करवट ले ली है तो ठंड कम होती नहीं दिख रही है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को पारा लुढ़क कर 2.9 डिग्री तक पहुंच गया जो इस सीज़न का अबतक का सबसे कम स्तर है। मौसम विभाग की माने तो आने वेल दिनों में राज्य में ठंड की ठिठुरन बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों में औऱ खासतौर पर 14-15 फरवरी के आस पास राज्यभर में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

गौरतलब है कि राज्य में चुनावी सरगर्मियां ज़ोर पकड़ रही हैं और चुनावों की तारीखों को लेकर पहले ही राजनीतिक दल और खासतौर पर कांग्रेस अपनी असहजता बता चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि मतदान की तारीख 15 फरवरी के बाद होनी चाहिये थी जिससे न केवल पार्टियों को प्रचार में दिक्कतें न हो साथ ही ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग वोट डालने के लिये बाहर आयें। बहरहाल चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब राजनीतिक दलों के सामने कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में नेता और आम जनता दोनों ही ये उम्मीद कर रहे होंगे कि 15 परवरी तक मौसम के मिजाज़ में कुछ नर्मी आ जाये।